हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा स्वर्ण पदक डाला. यह एथलेटिक्स में इस एशियाई खेलों का भारत का नौवां और कुल 13वां स्वर्ण है.
भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में एकतरफा जीत हासिल की. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें भारतीय टीम की धावकों से काफी पीछे रहीं.
शुरुआत असम की 18 साल की हिमा दास ने की उन्होने एक मजबूत नेतृत्व तैयार करके पूवम्मा को दिया, जो उन्होने बनाए रखा, फिर पारी सरिता गायकवाड के हाथ में आई, उन्होने अपना भाग मजबूती से पूरा किया, और अंत में विस्माया ने रेस को पूरा किया।
सभी खिलाड़ियों को खूब बधाई।
जय जोहार जय आदिवासी जय भारत 🇮🇳
0 comments:
Post a Comment